नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम की पहली पारी में हालत खस्ता है।
भारतीय टीम 164 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी है। यशस्वी जायसवाल के अलावा रोहित ब्रिगेड का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा। ऐसे में टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टीम अभी भी 310 रन पीछे है।
स्मिथ ने ठोका शतक
पहले दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरी दिन कप्तान पैट कमिंस रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक नहीं बनाने दिया। कमिंस ने 63 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली।