नई दिल्ली। हर फेस्टिवल की तरह बॉलीवुड में भी क्रिसमस फेस्टिवल की धूम देखी गई। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
कृति सेनन ने पोस्ट की कई सारी तस्वीरें
दरअसल कृति सेनन क्रिसमस तो सेलिब्रेट कर ही रही हैं। साथ में उनके फेवरेट पर्सन भी हैं जिसने फैंस का ध्यान ज्यादा खींचा। दरअसल कृति ने एक फोटो शेयर की जिसमें दो लोगों के पैर नजर आ रहे हैं। हालांकि कृति ने ये कंफर्म नहीं किया है कि उनके साथ कबीर बहिया हैं लेकिन फैंस का अंदाजा है कि एक्ट्रेस उन्हीं के साथ क्रिसमस मना रही हैं।