नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने अगले महीने पाकिस्तान दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज टीम में आमिर जांगू को पहली बार मौका दिया गया है। वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
कैरेबियाई टीम में बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है, जो पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक शमार जोसेफ पिंडली में चोट के कारण टीम से बाहर हैं और वो इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अल्जारी जोसेफ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।
आमिर जांगू का धमाकेदार प्रदर्शन
आमिर जांगू ने 2023-24 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपना स्थान राष्ट्रीय टीम में बनाया। 5 चार दिवसीय मुकाबलों में 63.50 की औसत से उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया। वह त्रिनिदाद एंड टोबागो के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे।