नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।
19 साल के सैम कोनस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर शुरुआती तीन टेस्ट में संघर्ष करता हुआ नजर आया। मगर उस्मान ख्वाजा को अनुभव के आधार पर टीम में बरकरार रखा गया जबकि मैकस्वीनी को बाहर का रास्ता दिखाया गया। याद दिला दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने साथ ही विश्वास जताया कि ट्रेविस हेड बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं, जो क्वाड समस्या से उबरने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा मैकडोनाल्ड ने कहा कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श गेंदबाजी करने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।