नई दिल्ली। बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग के लिए भारत को पत्र लिखा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इस बात की पुष्टि की है। रणधीर जयसवाल ने बताया, शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक नोट भेजा है। फिलहाल नई दिल्ली से इस नोट का कोई जवाब नहीं दिया गया है।
वहीं शेख हसीना प्रत्यर्पण के खिलाफ क्या उपाय अपना सकती है, बांग्लादेश में भारत के राजदूत रहे महेश सचदेव ने इस बात का जिक्र किया है। बांग्लादेश में पूर्व राजदूत ने सोमवार को इस बात पर प्रकाश डाला कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोधों से लड़ने के लिए अदालतों में जा सकती हैं।