2:58 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

सीरिया में तख्तापलट के बाद बिखरा बशर अल असद का परिवार! पत्नी ने तालाक के लिए रूस में डाली अर्जी

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का तख्तापलट हो गया है. इसके बाद से वो अपने परिवार के साथ रूस चले गए थे. हालांकि, इस बीच एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. तुर्किए और अरब मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल-असद ने मॉस्को में अपने जीवन को लेकर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दी है और तलाक के बाद लंदन जाने का प्लान बनाया है.

यरूशलम पोस्ट के अनुसार, अस्मा ने रूसी अदालत में तलाक के लिए आवेदन दायर किया है और मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति मांगी है. फिलहाल, उनके आवेदन की समीक्षा रूसी अधिकारी कर रहे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि अस्मा के पास ब्रिटिश और सीरियाई नागरिकता है. उनका जन्म और पालन-पोषण लंदन में हुआ था, और वह वर्ष 2000 में सीरिया चली गईं. उसी साल उन्होंने बशर अल-असद से विवाह किया.

असद की संपत्तियों पर रूसी कार्रवाई
बशर अल-असद को मॉस्को में शरण तो मिल गई है, लेकिन वह गंभीर प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं. रूसी अधिकारियों ने उनकी संपत्तियों और वित्तीय संसाधनों को जब्त कर लिया है. इन संपत्तियों में 270 किलोग्राम सोना, 2 अरब डॉलर नकद, और मॉस्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं.

माहेर अल-असद की स्थिति
बशर अल-असद के भाई माहेर अल-असद को रूस में शरण नहीं दी गई है. सऊदी अरब और तुर्की की रिपोर्ट्स के अनुसार, माहेर और उनका परिवार फिलहाल रूस में नजरबंद है. उनके शरण आवेदन की समीक्षा अभी भी जारी है.

विद्रोहियों का नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
सीरिया में दिसंबर की शुरुआत में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने बशर अल-असद की सरकार को उखाड़ फेंका. गौरतलब है कि HTS को अमेरिका एक आतंकी संगठन मानता है. हालांकि, अमेरिका ने HTS के नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी पर रखा गया 10 मिलियन डॉलर का इनाम हटाने का निर्णय लिया है.

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …