2:58 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Jasprit Bumrah बने विकेट किंग, गाबा में 2 विकेट लेकर रच डाला इतिहास

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गाबा के मैदान पर इतिहास रच डाला है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने।

उन्होंने इस दौरान पूर्व महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा। बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा को (8 रन) आउट किया और फिर अगले ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को चलता किया।

Jasprit Bumrah ने गाबा में तोड़ डाला Kapil Dev का पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैचों में 52 विकेट हासिल कर लिए हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया।बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …