‘स्पाइडर-वर्स’ फ्रेंचाइजी को देखने वाले पूरी दुनिया में हैं। फिल्म की लोकप्रियता इतनी है कि लोग इससे जुड़ी हर अपडेट पर पैनी नजर बनाकर रखते हैं। फैंस लंबे वक्त से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे थे जिसे अब सोनी और लंबे वक्त के लिए टाल दिया है।
फिल्म के दूसरे पार्ट की सक्सेस के बाद हर कोई उम्मीद कर रहा था कि मेकर्स जल्दी ही स्पाइडर-मैन: बियोंड द स्पाइडर-वर्स’ को रिलीज करेंगे। मगर किन्ही कारणों के चलते सोनी ने इसे 2025 में रिलीज ने करने का फैसला लिया है।
स्पाइडर मैन के फैंस हुए निराश
डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स एनिमेशन 2025 में भी ‘स्पाइडर-मैन बियॉन्ड द स्पाइडर-वर्स’ को रिलीज करने की कोई कोई प्लानिंग नहीं कर रहा है। मेकर्स फिलहाल फिल्म की क्वालिटी पर काम कर रहे हैं क्योंकि इसके एनीमेशन को लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में उनकी प्राथमिकता इसे और बेहतर बनाने पर है।