नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने टॉस के समय बताया कि बादल छाए हुए हैं और पिच पर घास है जिसके चलते उन्होंने गेंदबाजी चुनी। हालांकि, अब टीम इंडिया को एक डर सता रहा है। रोहित शर्मा ने ऐसा फैसला कर लिया है जो भारत पर भारी पड़ सकता है।
ब्रिस्बेन का गाबा मैदान वो जगह है जिसे ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है। हालांकि, टीम इंडिया अपने पिछले दौरे पर इस किले को फतह कर चुकी है। इस बार भी उसकी कोशिश यही होगी, लेकिन इसमें रोहित का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाला फैसला रोड़ा अटका सकता है।