2:53 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Yashasvi Jaiswal ने आखिरी क्या किया? जो Rohit हुए आग बबूला! बिना उनके ही एयरपोर्ट रवाना हुई टीम

नई दिल्ली। टीम में आपको हमेशा मिल-झुलकर रहना पड़ता है, फिर चाहे बात क्रिकेट की टीम की ही क्यों न हो, जब तक आप मिलकर एक-दूसरे का साथ नहीं देंगे तब तक आपका मिशन पूरा नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा ही खिलाड़ियों के बीच यूनिटी देखने को मिलती रहती है।

हाल ही में एक अजीब वाक्या भारतीय टीम के साथ देखने को मिला, जहां कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम बस होटल ही छोड़कर चले गई। हालांकि, वह सेम फ्लाइट में ब्रिसबेन के लिए रवाना हुए, लेकिन ऐसा क्यों हुआ आइए जानते हैं?

दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद हैं। तीसरे टेस्ट जो कि ब्रिसबेन में खेला जाना है, उसके लिए जब एडिलेड से भारतीय टीम की बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थी, तो यशस्वी होटल से बाहर आने में लेट हो गए और इस वजह से शायद कप्तान नाराज हो गए और वह नहीं चाहते थे कि यशस्वी की वजह से पूरी टीम लेट हो और फ्लाइट मिस हो जाए।

इस वजह से उन्होंने टीम बस ड्राइवर को यशस्वी के बिना ही एयरपोर्ट जाने के लिए कहा। क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित यशस्वी के इस बर्ताव से नाराज हो गए थे। स्थानीय समय के अनुसार, टीम बस को सुबह करीब 8:30 बजे एयरपोर्ट की तरफ जाना था, क्योंकि सुबह 10:05 बजे ब्रिसबेन के लिए टीम की फ्लाइट थी।

सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट से भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य बस में चढ़ने लगे, लेकिन यशस्वी कहीं नजर नहीं आए। कुछ देर इंतजार करने के बाद कप्तान रोहित ने टीम मैनेजर और संपर्क अधिकारी से बात की और वह यशस्वी को छोड़े ही एयरपोर्ट चले गए।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …