नई दिल्ली। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, आम नागरिक के हितों के इतर एक-एक मुद्दा यूं पकड़कर बैठ गए हैं कि संसद का यह सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ने की दिशा में जा रहा है।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी सारी ऊर्जा अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए झोंक रखी है, तो भाजपा ने इसके जवाबी प्रहार में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के कथित तौर पर भारत विरोधी सोच वाले अमेरिकी कारोबारी जार्ज सोरोस से संबंधों का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल रखा है।
दोनों सदनों का कार्यवाही स्थगित
शीत सत्र में इन दो मुद्दों से राजनीतिक पारा चढ़ाने की होड़ में मंगलवार को फिर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। खास तौर पर राज्यसभा में दोनों पालों के सदस्यों का रुख साफ संकेत दे रहा था कि जैसे सांसद कमर कस कर आए हों कि किसी भी कीमत पर संसद नहीं चलने देनी है।