ढाका। बांग्लादेश से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रशासन के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुनियोजित तरीके से उत्पीड़न कराया है। उनके फासीवादी शासन ने ही आतंकियों और कट्टरपंथियों को बेरोकटोक धार्मिक उन्माद फैलाने दिया।
अंधियारा छंटेगा: हसीना
उन्होंने कसम खाई कि वह यूनुस और उनकी सरकार के लोगों का बांग्लादेशी कानून के तहत न्याय करेगी। उम्मीद जताई कि बांग्लादेश पर छाया अंधियारा छंटेगा और भविष्य बेहतर होगा। शेख हसीना ने फोन पर 37 मिनट के अपने संबोधन में रविवार को लंदन स्थित ओवरसीज आवामी लीग समर्थकों से कहा कि पांच अगस्त से अल्पसंख्यक हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों पर हमले हो रहे हैं। उनके मंदिर, चर्च और मठ गिराए जा रहे हैं। हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं।
पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रशासन के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुनियोजित तरीके से उत्पीड़न कराया है। उनके फासीवादी शासन ने ही आतंकियों और कट्टरपंथियों को बेरोकटोक धार्मिक उन्माद फैलाने दिया।
अंधियारा छंटेगा: हसीना
उन्होंने कसम खाई कि वह यूनुस और उनकी सरकार के लोगों का बांग्लादेशी कानून के तहत न्याय करेगी। उम्मीद जताई कि बांग्लादेश पर छाया अंधियारा छंटेगा और भविष्य बेहतर होगा। शेख हसीना ने फोन पर 37 मिनट के अपने संबोधन में रविवार को लंदन स्थित ओवरसीज आवामी लीग समर्थकों से कहा कि पांच अगस्त से अल्पसंख्यक हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों पर हमले हो रहे हैं। उनके मंदिर, चर्च और मठ गिराए जा रहे हैं। हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं।