12:19 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘कहीं इस्लामिक लड़ाकों के हाथ में न आ जाए…’ सीरिया में किस खास मकसद को अंजाम देगी नेतन्याहू की सेना?

सीरिया के लोग अब सेडनया जेल की काल कोठरियों में लंबे समय से बंद अपनों के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। हजारों की संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे है। विद्रोहियों द्वारा जेल के दरवाजे खोले जाने के बाद लोगों को अपने लापता प्रियजनों के मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। रविवार को राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के बाद हजारों कैदी उनकी हिरासत से बाहर आ गए।

अपने रिश्तेदारों और स्वजनों से मिलकर वे रोने लगे। इससे पहले उनके स्वजन मानते थे कि उन्हें वर्षों पहले मार दिया गया है।
अनगिनत परिवार अब भी जेल की गुप्त कोठरियों में अपने प्रियजनों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने, अधिकारियों की अवहेलना करने या सिर्फ असंतोष व्यक्त करने के लिए हिरासत में लिया गया था। अहमद नज्जार अपने भाई के दो बच्चों को खोजने की उम्मीद में अलेप्पो से दमिश्क आये हैं, जिन्हें 2012 में असद के सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …