नई दिल्ली। आज हम बिना पर्स के भी घर से बाहर निकल जाएं फिर भी हमें कोई टेंशन नहीं होती है क्योंकि हम आसानी से यूपीआई (UPI) के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन, अगर स्मार्टफोन में इंटरनेट न हो तब कैसे होगी पेमेंट? अब इस स्थिति में भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है। जी हां, यूपीआई लाइट (UPI Lite) में ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा दी जाती है।
UPI Lite बढ़ गई लिमिट
2023 में यूपीआई लाइट की शुरुआत हुई थी। इसे डिजिटल पेमेंट आसानी बनाने के लिए शुरू किया गया है। यूपीआई लाइट में बिना इंटरनेट के भी पेमेंट किया जा सकता है। आरबीआई ने पहले यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट 1,000 रुपये रखी थी, अब उसे बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, आप एक बार में केवल 1,000 रुपये की पेमेंट कर सकते हैं।