नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेलना आसान नहीं है। दाएं हाथ का ये गेंदबाज कई बार साबित कर चुका है कि बल्लेबाज उसके सामने परेशानी में रहते हैं। कुछ बल्लेबाज तो ऐसे हैं जो बुमराह के बनी हैं, यानी अगर वो सामने हैं तो बहुत ज्यादा संभावना है कि भारतीय गेंदबाज उनके विकेट पर अपना नाम लिखवा लें। ऐसा ही एक नाम है मौजूदा समय में टेस्ट के महान बल्लेबाज माने जाने वाले स्टीव स्मिथ का।
एक बार फिर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ से बड़े स्कोर की उम्मीद थी। उनका बल्ला लंबे समय से शांत रहा है। बुमराह ने इसे एडिलेड ओवल मैदान पर भी शांत ही रहने दिया। स्मिथ ने बुमराह की लेग स्टंप पर पटकी गेंद को खेलना चाहा और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में जा समाई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिर्फ दो रन ही बना सके।