11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Stranger Things स्टार Mark Withers का हुआ निधन, गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

नई दिल्ली। हॉलीवुड से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। कॉमेडियन कबीरी कबीजी सिंह के निधन के बाद हॉलीवुड अभिनेता मार्क विथर्स (Mark Withers) के निधन ने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया है। मार्क विदेश में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर थे। वह 80 के दशक से फिल्मी दुनिया में एक्टिव थे और उन्होंने कई अमेरिकन टीवी शोज में काम किया था।

टीवी पर्सनैलिटी मार्क विथर्स ने पिछले महीने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। 15 दिन तक इस खबर को दुनिया से छुपाने के बाद अब अभिनेता की बेटी जेसी विथर्स ने एक स्टेटमेंट के जरिए यह दुखद खबर साझा की है। मार्क का निधन इसी साल 22 नवंबर को हुआ था। वह लंबे समय से अग्न्याशय के कैंसर से जूझ रहे थे।

भावुक हुई मार्क विथर्स की बेटी
पिता की याद में बेटी जेसी ने एक स्टेटमेंट में लिखा, “उन्होंने अपनी बीमारी का सामना उसी ताकत और गरिमा के साथ किया, जो उन्होंने अपने काम में दिखाई थी। उन्होंने गर्मजोशी, हास्य और समर्पण की विरासत बनाई, साथ ही हर भूमिका को अविस्मरणीय बनाने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता भी थी। मार्क की स्थायी प्रतिभा और उद्योग के प्रति प्रतिबद्धता को सहकर्मियों, दोस्तों और प्रशंसकों द्वारा समान रूप से याद किया जाएगा।”

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …