लाहौर। पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय का उत्पीड़न जारी है। समुदाय के धार्मिक स्थलों की मीनारें गिराने की घटनाएं जारी रहने के बीच पंजाब प्रांत के रावलपिंडी में एक व्यापारी 40 वर्षीय तैयब अहमद की कुल्हाड़ी से सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि वह अहमदिया समुदाय से था।
हमला करने से पहले हमलावर ने कहा कि तुम कादियानियों (अहमदिया) को इस स्थान से भागने के लिए पहले ही कह दिया था। कुल्हाड़ी से वार होने के बाद बुरी तरह घायाल तैयब को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
कट्टरपंथियों के एक समूह ने दी थी चेतावनी
हमले के समय तैयब अपने भाई की दुकान पर था। उसके भाई ताहिर कमर ने बताया कि कुछ दिन पहले कट्टरपंथियों के एक समूह ने उसकी दुकान पर पथराव किया था और अहमदी होने के कारण स्थान छोड़ने की चेतावनी दी थी।