नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए रखी शर्तों पर बीसीसीआई ने पीसीबी को करारा जवाब दिया है। पीसीबी प्रमुख ने हाल ही में हुई आईसीसी की बैठक में हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए कुछ शर्तें रखी थीं। इनमें भविष्य में भारत में होने वाली आईसीसी टूर्नामेंटों में हाइब्रिड मॉडल रखने की भी बात थी।
हालांकि, बीसीसीआई ने इस पर आईसीसी को भेजे अपने पक्ष को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत में किसी भी टीम पर सुरक्षा का खतरा नहीं है, ऐसे में वे पीसीबी के लिए हाइब्रिड माडल को स्वीकार नहीं करेंगे।
आगामी वर्षों में भारत को कई आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करनी है। इनमें 2025 महिला वनडे विश्व कप, श्रीलंका के साथ 2026 टी-20 विश्व कप, 2029 चैंपियंस ट्राफी और 2031 का वनडे विश्व कप शामिल हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इन टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।