नई दिल्ली। Highest T20 Score: क्रिकेट के मैदान पर जब तक चौके-छक्कों की बौछार न हो तब तक मैच में मजा कहा आता है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली में एक ऐसा मैच देखने को मिला, जिसमें टी20 मैच में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है।
ये मुकाबला बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ बनाया। बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन का एवरेस्ट खड़ा कर दिया। यह टी20 का सबसे बड़ा स्कोर रहा। टीम की तरफ से भानू पानिया ने नाबाद 134 रन की पारी खेली। उनके अलावा तीन बैटर्स के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।
Baroda Vs Sikkim SMAT: बड़ौदा ने सिक्किम को दिया 350 रन का लक्ष्य
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली 2024 के ग्रुप-बी मैच में बड़ौदा का सामना सिक्किम से हो रहा है। इस मैच में बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा की टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम की तरफ से शाश्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने आक्रामक अदाज में ओपनिंग कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।