नई दिल्ली। अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के मामले में उनका मुकाबला शायद ही कोई कर पाएगा। जहां किसी कलाकार को एक फिल्म की शूटिंग से लेकर उसके रिलीज होने में साल भर का समय लग जाता है। वहीं खिलाड़ी कुमार एक साल में 4 से 5 फिल्में भी कर लेते हैं। हालांकि उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाती हैं।
लेकिन जिस स्पीड से अक्षय कुमार ने फिल्में की हैं उस स्पीड से उनकी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई हैं। आज हम एक्टर की उन फिल्में के नाम जानेंगे जो कभी कास्ट को लेकर तो कभी कहानी के कारण से दर्शकों तक नहीं पहुंच पाईं।