नई दिल्ली : अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ पिछले साल से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। कई बार रिलीज टलने के बाद आखिरकार मूवी सिनेमाघरों में पहुंचने को तैयार हो गई है।
फिल्म को रिलीज होने बस दो दिन बचे हुए हैं और इसका क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है। जिसका असर एडवांस बुकिंग में आंधी की तरह बिक रहे टिकट से पता चल रहा है। वहीं प्री टिकट सेल में इस मूवी ने फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
एडवांस बुकिंग में ही चटा दी कई फिल्मों को धूल
पुष्पा 2 ने अब तक पूरे भारत में एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है। फिल्म के तेलुगु शो ने 17.68 करोड़ रुपये, हिंदी ने 16.08 करोड़ रुपये और मलयालम शो 1.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 के तमिल और कन्नड़ शो ने 83.87 लाख रुपये और 3.61 लाख रुपये कमा लिए हैं।