11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

सपा ने इंडी गठबंधन को दिया बड़ा झटका, संसद में गतिरोध पर ये क्या बोल गईं रेणुका चौधरी?

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। संसद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा भी देखने को मिला है। विपक्ष लगाकार अडानी और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करने की मांग कर रहा है। लेकिन इस बीच विपक्ष खेमे में टकराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।

समाजवादी और TMC ने किया प्रदर्शन से किनारा
ताजा जानकारी के अनुसार, जब विपक्षी पार्टियां संसद के बाहर अपने मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी तब कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां समाजवादी पार्टी और TMC ने विरोध प्रदर्शन से किनारा कर लिया।

हम सदन चलाना चाहते हैं लेकिन…- रेणुका चौधरी
वहीं, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने भाजपा सरकार पर सदन नहीं चलाने का आरोप लगाया है। चौधरी ने कहा, हम सदन चलाने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करते हैं क्योंकि जनता हमसे उम्मीद करती है कि हम यहां उनकी आवाज मजबूती से उठाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, अगर सरकार सदन चलाना चाहती है तो वह चलेगी। अगर वे ऐसा नहीं चाहते हैं तो फिर साजिश क्या है, यह सबको पता है। सदन चलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं और पदों पर हैं, वे इसके लिए जिम्मेदार हैं। अगर वो लायक हैं तो चलाएंगे और नालायक हैं तो नहीं चलाएंगे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …