11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

क्या वेटिंग लिस्ट वाले यात्री रिजर्व कोचों में कर सकते हैं यात्रा? रेल मंत्री ने कर दिया साफ

नई दिल्ली। सरकार ने राज्यसभा को बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले यात्री ट्रेनों के आरक्षित कोचों में यात्रा नहीं कर सकते। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, अनारक्षित कोचों में यात्रा करने वाले या अनाधिकृत रूप से आरक्षित कोचों में यात्रा करने वाले प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों का विवरण नहीं रखा जाता है।

प्रतीक्षा सूची की नियमित आधार पर निगरानी

रेलमंत्री ने कहा, सभी ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची की स्थिति की नियमित आधार पर निगरानी की जाती है। रेलवे त्योहारों, छुट्टियों में विशेष ट्रेनें भी चलाता है। रेलमंत्री ने कहा कि अधिक उन्नत एलएचबी कोचों में मैनुअल कप¨लग नहीं होती। इन कोचों में सेंटर बफर कपलर लगाए गए हैं।

हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर एक हादसे की तस्वीर प्रसारित हुई थी। इस छुर्घटना में एक रेलवेकर्मी की डीकपलिंग के दौरान इंजन और कोच के बीच कुचलकर मौत हो गई थी। रेलमंत्री ने कहा, यह दुर्घटना कपलिंग या अनकपलिंग के कारण नहीं, बल्कि पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे कर्मचारियों के बीच गलतफहमी के कारण हुई थी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …