11:46 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बजा Shah Rukh Khan का गाना

नई दिल्ली। इंग्लिश पॉप स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) इन दिनों इंडिया टूर को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मुंबई में उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है, जिसकी चर्चा काफी हो रही है। क्योंकि दुआ के इस कॉन्सर्ट में Levitating X सॉन्ग के साथ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बादशाह के वो लड़की गाने का मैशअप देखने को मिला। जिस पर विदेशी सिंगर ने शानदार परफॉर्मेंस दी।

इसके बाद शाह रुख के इस गीत की चर्चा हर तरफ होने लगी। लेकिन इस मामले को लेकर अब वो लड़की (Woh Ladki Song) गाने को गाने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और बेटे जय के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपत्ति जताई है।

दुआ लीपा कॉन्सर्ट को लेकर खफा हुए अभिजीत भट्टाचार्य
दुआ लीपा के मुंबई कॉन्सर्ट में शाह रुख खान के फिल्म के गाने के बजने के बाद हर कोई किंग खान के नाम की चर्चा हो रही है। लेकिन ये बात अभिजीत भट्टाचार्य को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और उनका मानना का है कि बादशाह फिल्म के इस गीत का क्रेडिट शाह रुख की बजाय उनको और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक को मिलना चाहिए।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …