नई दिल्ली : बीते महीने दीवाली के अवसर पर सिंघम अगेन को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। अजय देवगन (Ajay Devgn) और करीना कपूर स्टारर इस मूवी ने दर्शकों का भरपूर एंटरटेन किया। बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से क्लैश के बावजूद सिंघम अगेन ने ठीक-ठाक प्रदर्शन कर के दिखाया है।
रिलीज का पहला महीना बीतने के बाद भी सिंघम अगेन कमाई के मामले में हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है और एक बार फिर से इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते फिल्म की कमाई लाखों से करोड़ों में लौट आई है।
फिर से बढ़ गया सिंघम अगेन का कलेक्शन
वीकेंड पर सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढोत्तरी का सिलसिला जारी है और पांचवे संडे को अजय देवगन की मूवी ने कमाल कर के दिखाया है। पांचवे सप्ताह के बीते तीन कमाई के लिहाज से सिंघम अगेन के लिए असरदार रहे हैं।