सना। यमन के हाउती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला कर इजरायल के मध्य में स्थित महत्वपूर्ण स्थल को निशाना बनाया है। जबकि इजरायली सेना ने कहा है कि यमन से आ रही मिसाइल को देश की सीमा के बाहर ही नष्ट कर दिया गया है।
हाउती विद्रोही गाजा के हमास लड़ाकों के समर्थन में 2023 से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन के हमले कर रहे हैं। इतना ही नहीं हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर से जहाजों का आवागमन भी बाधित कर रखा है। इस बीच गाजा में इजरायली सेना के ताजा हमलों में 15 लोग मारे गए हैं।