आईपीएल 2024 के लिए आठ करोड़ की कीमत लगने के बाद बिहार के रोहतास जिले के छोटे से गांव बड्डी के तेज गेंदबाज आकाशदीप एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। लखनऊ के सुपर जायंट्स ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा आक्शन में उनपर इतनी भारी भरकम राशि का दांव लगाया है। फिलहाल वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के बाद भारतीय टीम के सदस्य के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में हैं।
आकाश तेज गति में बॉल को स्विंग करा बल्लेबाजों को छकाने में माहिर हैं। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से फोन पर हुई अपनी सफलता के राज साझा किए, जो नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरक हैं। उन्होंने कहा कि वे कोई टूर्नामेंट खेल रहे हों या नहीं, बॉलिंग का नियमित अभ्यास नहीं छोड़ते। प्रतिदिन पांच से छह घंटे के अभ्यास से बालिंग में निखार बना रहता है, इसी ने उन्हें आईपीएल के ऑक्शन में यह कीमत दिलाई है।