नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अदाणी ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों पर आरोप लगाया जाना एक ‘कानूनी मामला’ है, जिसमें निजी कंपनियां, व्यक्ति और अमेरिकी न्याय विभाग शामिल हैं। साथ ही कहा कि भारत सरकार को इस मामले में अमेरिका से कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। इस मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार वर्तमान में किसी भी तरह इस मामले का हिस्सा नहीं है।
उन्होंने कहा, “हम इसे कानूनी मामले की तरह देखते हैं जिसमें निजी कंपनियां, व्यक्ति एवं अमेरिकी न्याय विभाग शामिल हैं। ऐसे मामलों में स्थापित प्रक्रियाएं एवं कानूनी तरीके होते हैं और हमारा मानना है कि उनका पालन किया जाएगा।” जायसवाल ने कहा, “भारत सरकार को इस मामले की अग्रिम सूचना नहीं दी गई थी। इस पर हमारी अमेरिकी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं हुई थी।”