नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को विदेश मंत्रालय ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राहुल गांधी ने कहा था कि बाइडन की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी स्मृति लोप हो गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच बहुआयामी सहयोग है और इसे करने में वर्षों लगे हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि दोनों पक्ष परस्पर सम्मान और संकल्पों को बनाए रखें। इस तरह की टिप्पणियां गर्मजोशी और मित्रता वाले रिश्तों में नहीं चलती हैं। अत: विपक्ष के नेता की राष्ट्रपति बाइडन का उल्लेख करते हुए की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है।
विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा, चीन के साथ हुए समझौते के अनुसार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की गश्त और स्थिति को सामान्य बनाने के अन्य प्रयास चल रहे हैं।