11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Air India की फ्लाइट में मिलेगा विस्तारा वाला लग्जरी एक्सपीरियंस, 5 रूट के यात्रियों को होगा फायदा

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब एयर इंडिया का फोकस अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने पर है। एयर इंडिया का कहना है कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को पांच प्रमुख मेट्रो-टू-मेट्रो रूट पर तैनात करेगी। इनमें दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद जैसे रूट शामिल हैं। इससे यात्रियों को इन रूट पर विस्तारा जैसा ही लग्जरी एक्सपीरियंस मिलेगा।

इसके लिए विस्तारा के A320neo विमानों का इस्तेमाल होगा। इन एयरक्राफ्ट्स में 3 केबिन क्लास मिलेंगे, बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी। पांचों रूट्स पर उड़ानें एयर इंडिया की एआई फ्लाइट नंबर के साथ ऑपरेट करेंगी। एयर इंडिया ने फ्लाइट्स के टाइम टेबल को भी शेड्यूल कर लिया है। इससे हवाई यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी मिल पाएगी।

वीकली फ्लाइट्स की बढ़ेगी संख्या
इन रूट्स पर एयर इंडिया 100 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें उपलब्ध कराती है। इसमें दिल्ली और मुंबई के बीच 56 डेली फ्लाइट्स और दिल्ली से हैदराबाद के बीच 24 डेली फ्लाइट्स शामिल होने वाली हैं। एयर इंडिया के नए शेड्यूल से 5 मेट्रो-टू-मेट्रो रूट दिल्ली से मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु, दिल्ली से हैदराबाद, मुंबई से बेंगलुरु और मुंबई से हैदराबाद पर असर पड़ेगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …