11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

सोने के दाम में बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती; चेक कीजिए लेटेस्ट प्राइस

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से गोल्ड की चमक फीकी पड़ गई। इससे मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में भारी गिरावट आई। यह 1,250 रुपये गिरकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह कीमती धातु सोमवार को 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी मंगलवार को 1,100 रुपये गिरकर 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में यह 1,600 रुपये की गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ट्रंप की वजह से फिसला सोना
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है। इससे निवेशक अमेरिकी मुद्रा यानी डॉलर की ओर आकर्षित हुए। वहीं, मध्य-पूर्व में भू-राजनीतिक स्थिति में नरमी ने सोने की सुरक्षित निवेश अपील को कम कर दिया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …