नई दिल्ली। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाक टीम और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे के दौरान सैम अयूब ने आखिरकार दुनिया को दिखा दिया कि उन्हें पाकिस्तान से निकलने वाली सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं में से एक क्यों माना जाता है। सैम अयूब ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
पहले वनडे में 80 रन की शर्मनाक हार (DLS) के बाद, मेन इन ग्रीन को सीरीज में करो या मरो की लड़ाई का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को महज 145 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज बराबर कर दी। अयूब ने 53 गेंद पर शतक लगाया और 62 गेंद पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल थे।
जड़ा संयुक्त तीसरा सबसे तेज शतक
यह वनडे क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का संयुक्त तीसरा सबसे तेज शतक है, इससे पहले अफरीदी ने 37 और 45 गेंद में शतक लगाया था। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने इस प्रारूप में 53 गेंद में शतक भी लगाया था। हालांकि, 150 या उससे कम के स्कोर के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम अयूब ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया।