नई दिल्ली। WI vs BAN Test Match Report: एंटीगुआ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 201 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह जीत वेस्टइंडीज के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले कुछ समय से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे।
सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज ने विजयी आगाज किया। वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को जीत के लिए 334 रन का टारगेट दिया था, लेकिन मेहमान टीम 132 रन पर ही ढेर हो गई और इस तरह विंडीज टीम ने 201 रन पर ही मैच जीत लिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही WTC Points Table में बड़ा बदलाव हुआ।
वेस्टइंडीज टीम ने पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिन ग्रीव्स के शतक और केमार रोच के अर्धशतक की बदौलत 450 रन पर पारी घोषित की थी। पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से Mikyle Louis ने 97 रन , जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 115 रन और एलिक अथानाजे के बल्ले से 90 रन निकले।