11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म, 250 करोड़ी बनने से बस इतना पीछे

नई दिल्ली। दीवाली के दिन रिलीज हुईं भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच बॉक्स ऑफिस जंग जारी है। एक तरफ जहां इस दौड़ में सिंघम अगेन पीछे छूटती नजर आ रही है वहीं भूल भुलैया 3 अभी भी रेस में बनी हुई है। भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने वाला है लेकिन फिर भी फिल्म अपनी चमक बनाए हुए है।

17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटीं माधुरी

वैसे भी ये साल हॉरर कॉमेडी का रहा है। पहले मुंज्या ने एक अलग ही रिकॉर्ड सेट किया और फिर उसके बाद रिलीज हुई स्त्री 2 ने तो पूरी बाजी ही पलट कर रख दी। भूल भुलैया के साथ एक और सबसे बड़ी बात ये थी कि इस फिल्म के साथ माधुरी दीक्षित 17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटीं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया। फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट तो थी ही दूसरा एक साथ दो-दो मंजुलिका ने हॉरर कॉमेडी के स्वाद को और दोगुना कर दिया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …