11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘छोटी ड्रेस पहनकर 70 आदमी के सामने… ‘ Sayani Gupta ने इंटीमेट सीन्स का फायदा उठाने वालों पर कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘बार बार देखो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में इंटीमेट सीन्स कैसे शूट होते हैं और एक एक्टर को क्या और किसी तरीके के रिस्क उठाने पड़ते हैं इन सभी मामलों पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की।
कैसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन

फिल्मों में दिखने वाली चकाचौंध के पीछे की असलियत कई बार वैसी नहीं होती जैसी आपको दिखाई देती है। ये कई बार बहुत ट्रिकी भी हो सकते हैं। एक डायरेक्टर के दिमाग में क्या है और वो कैसा सीन चाहता है उसे पर्दे पर लाना चुनौतीपर्ण हो सकता है। ये तय करना एक्टर्स के हाथ में होता है कि वो उसे समझे और फिर पर्दे पर उतारें। इनमें सबसे ज्यादा दिक्कत आती है किसी इंटीमेट शूट के दौरान। कई बार एक दूसरे को कम्फर्टेबल करने के लिए सीन को लेकर एक्टर लंबा डिस्कशन भी करते हैं। लेकिन केस हमेशा एक जैसा नहीं रहता।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …