नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘बार बार देखो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में इंटीमेट सीन्स कैसे शूट होते हैं और एक एक्टर को क्या और किसी तरीके के रिस्क उठाने पड़ते हैं इन सभी मामलों पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की।
कैसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन
फिल्मों में दिखने वाली चकाचौंध के पीछे की असलियत कई बार वैसी नहीं होती जैसी आपको दिखाई देती है। ये कई बार बहुत ट्रिकी भी हो सकते हैं। एक डायरेक्टर के दिमाग में क्या है और वो कैसा सीन चाहता है उसे पर्दे पर लाना चुनौतीपर्ण हो सकता है। ये तय करना एक्टर्स के हाथ में होता है कि वो उसे समझे और फिर पर्दे पर उतारें। इनमें सबसे ज्यादा दिक्कत आती है किसी इंटीमेट शूट के दौरान। कई बार एक दूसरे को कम्फर्टेबल करने के लिए सीन को लेकर एक्टर लंबा डिस्कशन भी करते हैं। लेकिन केस हमेशा एक जैसा नहीं रहता।