10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

अंडमान में पकड़ी 6 हजार किलो ड्रग्स, मछली पकड़ने वाली नाव में मिली अबतक की सबसे बड़ी खेप!

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में सरकार को एक और बड़ी सफलता मिली है। भारतीय तटरक्षक बल ने एक बड़े मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास 6000 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथमफेटामाइन ले जा रहे एक जहाज को जब्त कर लिया और म्यांमार के छह नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

अब तक की सबसे बड़ी खेप
यह मादक पदार्थ दो-दो किलोग्राम वजन के लगभग 3000 पैकेट में पैक पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कई करोड़ रुपये है। यह देश में पकड़ी गई ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। इससे पहले सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी सितंबर 2021 में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर हुई थी, जहां लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।

बता दें कि इसी महीने की 14 तारीख को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, नौसेना और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्त आपरेशन में गुजरात के करीबी अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र से 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त कर आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उसी दिन दिल्ली में करीब 900 करोड़ रुपये मूल्य की 82.53 किलोग्राम कोकेन जब्त की थी।

जहाज की संदिग्ध गतिविधि देखी
रक्षा अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 23 नवंबर को नियमित गश्त के दौरान तटरक्षक डोर्नियर विमान के पायलट ने बैरन द्वीप के पास मछली पकड़ने वाले एक जहाज की संदिग्ध गतिविधि देखी। बैरन द्वीप पोर्ट ब्लेयर से करीब 150 किलोमीटर दूर है। जहाज को चेतावनी दी गई और उसकी गति कम करने को कहा गया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …