नई दिल्ली। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ रही है। उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों की चुनौती रखी है। चौथे दिन पहले सेशन तक भारत ने मेजबानों की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है।
रोहित रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। अपने बेटे के जन्म के कारण वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और भारत में थे। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की है।