नई दिल्ली। शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल है, लेकिन म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ने में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। ताजे आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर, 2024 में 41,224 करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड्स में किये गये हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश की जाने वाली मासिक राशि का आंकड़ा 25,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है।
वैसे तो पिछले तीन वर्षों के दौरान भारतीय शेयर बाजार की तेजी ने हर श्रेणी के म्यूचुअल फंड (एमएफ) के निवेशकों को मालामाल किया है। हाल के हफ्तों में जिस तरह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है उससे यह सवाल उठ रहा है कि किस सेक्टर के एमएफ निवेशकों के लिए ज्यादा सुरक्षित हैं या जो मौजूदा अनिश्चितता के इत्तर निकट भविष्य में बेहतर निवेश देने की क्षमता रखते हैं।
इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि फार्मास्यूटिकल्स या हेल्थ सेक्टर से जुड़े फंड्स की भविष्य की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं। भारत में जनसंख्या में हो रही लगातार वृद्धि, वैश्विक फार्मा क्षेत्र में भारत की बढ़ती धमक, सरकार की नीतियां कुछ ऐसी वजहें है जिसके आधार पर इस सेक्टर की भारत आधारित म्यूचुअल फंड को लेकर संभावनाएं जताई जा रही हैं और निवेशकों को अपने कुल फंड आंवटन का 20 फीसद तक हिस्सा इसमें डालने की सलाह दी जा रही है।