10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘बघीरा’ से लेकर ‘Yeh Kaali Kaali Ankhein’ तक इस हफ्ते ओटीटी पर देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा

नई दिल्ली। आजकल जिस तरह का ट्रेंड सिनेमा के लिए नहीं है उससे ज्यादा लोग ओटीटी के लिए एक्साइटेड होने लगे हैं। हर कोई इस इंतजार में रहता है कि उसकी फेवरेट फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है। सिनेमा तक जाने के लिए लोग परहेज भी करने लगे हैं कि यार कुछ दिनों में तो ओटीटी पर आ ही जाएगी।

नये इंग्लिश शोज से लेकर साउथ इंडियन फिल्मों तक इस हफ्ते फैंस के लिए काफी कुछ नया और मसालेदार आने वाला है। एक क्राइम ड्रामा से लेकर सुपरहीरो फिल्म और मिस्ट्री थिलर तक ओटीटी पर आपको सबकुछ और बेहतरीन देखने को मिलेगा। तो अपने साथ पॉपकार्न का डब्बा लेकर बैठ जाइए और एंजॉय कीजिए।

ये काली काली आंखें (सीजन 2) – Netflix
ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल जी सिंह ये काली काली आंखें के दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म 22 नवंबर से ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज की कहानी कुछ इस तरह है कि एक राजनेता की बेटी को एक व्यक्ति से प्यार होता है जबकि उस शख्स को किसी और से प्यार है। अब उसे पाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है। रहस्यमय अपहरण के साथ नया सीजन वहीं से शुरू होगा जहां आखिरी सीजन खत्म हुआ था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …