10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

लेबनान पर कहर बन कर बरस रहा इजरायल, हवाई हमले में हिजबुल्ला के ठिकाने तबाह

बेरुत। कुछ दिन पहले हिजबुल्ला ने पीएम नेतन्याहू के घर पर बम से हमला किया था, वहीं अब इजरायल ने इसको लेकर कड़ा पलटवार किया है। लेबनान ने कहा कि गुरुवार को देश के पूर्व और दक्षिण में इजरायली हमलों में 52 लोग मारे गए साथ ही दक्षिणी बेरूत में भी हमले हुए। पिछले एक साल में हिजबुल्ला ने इजरायल का सबसे बड़ा हमला बताया।

गाजा संघर्ष को लेकर इजरायल और हिजबुल्ला के बीच 11 महीने से अधिक समय तक सीमा पार से गोलीबारी सितंबर में चौतरफा युद्ध में बदल गई, जिसमें इजरायल ने एक व्यापक बमबारी अभियान चलाया, जिसमें मुख्य रूप से हिजबुल्ला के गढ़ों को निशाना बनाया गया और दक्षिणी लेबनान में जमीनी सेना भेजी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में इजरायल के हमलों ने बालबेक जिले को निशाना बनाया गया, जिसमें 40 लोग मारे गए और 52 घायल हो गए। लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि मकनेह गांव में एक घर पर हुए हमले में एक दंपति और उनके चार बच्चे मारे गए, जबकि पास के नाभा में एक हमले में मारे गए 11 लोगों में एक अन्य दंपति और उनकी छोटी बेटी भी शामिल थी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …