11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

मौत के मुंह से निकला अमेरिकी शख्स, एक सर्जरी ने बदल दी जिंदगी

अमेरिका के राज्य मिशिगन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ये खबर चेहरे के ट्रांसप्लांट से जुड़ी है, 30 साल के डेरेक पफैक ने खुद को मारने की कोशिश की लेकिन चमत्कारिक रूप से बच गया, लेकिन उनका चेहरा पूरा बर्बाद हो गया था। अब जीवन बदलने वाली सर्जरी के बाद उसे जीवन में दूसरी बार झटका लगा है।

सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पफैफ को इस साल की शुरुआत में रोचेस्टर के मेयो क्लिनिक में 50 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले कठिन प्रोसेस से गुजरना पड़ा और इसमें कम से कम 80 स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर शामिल थे।

10 साल में कराई 58 सर्जरी
पिछले 20 सालों में दुनिया भर में 50 से कुछ अधिक चेहरे की सर्जरी की गई है। मेयो क्लिनिक में ऑपरेशन से पहले, पफैफ पिछले 10 सालों में 58 चेहरे की सर्जरी से गुजर चुके हैं, सर्जरी के कारण वो खाना खाने, दोस्तों और परिवार से बात करने में असमर्थ रहे, क्योंकि उनकी नाक नहीं थी। इस वजह से डेरेक पफैक चश्मा भी नहीं पहन सकते थे। इसके बाद हुई सर्जरी ने उनकी जिंदगी बदल दी

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …