अमेरिका के राज्य मिशिगन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ये खबर चेहरे के ट्रांसप्लांट से जुड़ी है, 30 साल के डेरेक पफैक ने खुद को मारने की कोशिश की लेकिन चमत्कारिक रूप से बच गया, लेकिन उनका चेहरा पूरा बर्बाद हो गया था। अब जीवन बदलने वाली सर्जरी के बाद उसे जीवन में दूसरी बार झटका लगा है।
सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पफैफ को इस साल की शुरुआत में रोचेस्टर के मेयो क्लिनिक में 50 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले कठिन प्रोसेस से गुजरना पड़ा और इसमें कम से कम 80 स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर शामिल थे।
10 साल में कराई 58 सर्जरी
पिछले 20 सालों में दुनिया भर में 50 से कुछ अधिक चेहरे की सर्जरी की गई है। मेयो क्लिनिक में ऑपरेशन से पहले, पफैफ पिछले 10 सालों में 58 चेहरे की सर्जरी से गुजर चुके हैं, सर्जरी के कारण वो खाना खाने, दोस्तों और परिवार से बात करने में असमर्थ रहे, क्योंकि उनकी नाक नहीं थी। इस वजह से डेरेक पफैक चश्मा भी नहीं पहन सकते थे। इसके बाद हुई सर्जरी ने उनकी जिंदगी बदल दी