नई दिल्ली। नयनतारा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज डॉक्युमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को इसकी रिलीज से पहले कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) नयनतारा के सपोर्ट में उतरी हैं।
जान्हवी ने किया नयनतारा का समर्थन
हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘एक मजबूत महिला को मजबूत महिला बनते देखने से ज्यादा इंस्पायरिंग और कुछ नहीं होता’। एक्ट्रेस के इन शब्दों से साफ जाहिर होता है कि वो नयनतारा का खुला सपोर्ट कर रही हैं। बता दें कि ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ 18 नवंबर को अभिनेत्री के जन्मदिन पर रिलीज की गई थी। इसमें नयनतारा के फिल्मी सफर से लेकर विग्नेश शिवन संग शादी के सफर को दिखाया गया है।