2:47 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Honasa Consumer, नाल्को और वेदांता के शेयरों में बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे एफएमसीजी ब्रांडों का मालिकाना हक करने वाली होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। कंपनी को इन्वेंट्री करेक्शन के चलते सितंबर तिमाही में 18.57 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड लॉस दर्ज किया है।

होनासा कंज्यूमर का शेयर बीएसई पर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 295.80 रुपये पर आ गया। वहीं, एनएसई पर यह 19.99 फीसदी गिरकर 297.25 रुपये पर आ गया। कंपनी ने गुरुवार को रेगुलेटरी फाइनिंग में बताया कि उसका सालाना आधार पर टैक्स के बाद मुनाफा 29.43 करोड़ रुपये रहा। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में होनासा कंज्यूमर का परिचालन से राजस्व 6.9 फीसदी घटकर 461.82 करोड़ रुपये रह गया।

होनासा कंज्यूमर केचेयरमैन और सीईओ वरुण अलघ का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से होनासा कंज्यूमर अपने डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “इस तिमाही में हमने शीर्ष 50 शहरों में सुपर-स्टॉकिस्ट से सीधे वितरकों में बदलाव की दिशा में रणनीतिक कदम उठाए हैं। इस बदलाव ने हमारे राजस्व और मुनाफे को प्रभावित किया है, जिससे मामाअर्थ के लिए मंदी आई है।”

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …