नई दिल्ली। 19 नवंबर… वो तारीख जो शायद ही कोई भारतीय फैन कभी भूल न पाए। इस दिन करोड़ों भारतीयों को ऐसा जख्म मिला था जिसकी उम्मीद नहीं थी। इस दिन पिछले साल भारत का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल तक अजेय रही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में शिकस्त दे छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का सामना हुआ था। भारतीय टीम की बल्लेबाज जो पूरे टूर्नामेंट में दमदार तरह से खेली थी वो फाइनल में फुस्स हो गई थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन ही बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया था।