11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

संडे को सरपट दौड़ी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, 90 परसेंट उछाल से बढ़ी कमाई

नई दिल्ली। निर्देशक धीरज सरना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। 2002 गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाओं का निभाया है। लेकिन अपनी कहानी और गंभीर मुद्दो को लेकर ये सुर्खियां बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिन द साबरमती रिपोर्ट फिकी नजर आई।

लेकिन रिलीज के तीसरे दिन इस मूवी कमाई के मामले में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिसका अंदाजा आप द साबरमती रिपोर्ट के संडे कलेक्शन के जरिए से आसानी से लगा सकते हैं।

द साबरमती रिपोर्ट का तीसरे दिन का कलेक्शन
पिछले फ्राइडे को रिलीज होने वाली द साबरतमी रिपोर्ट को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा गया है। जिसका असर फिल्म की रविवार की कमाई पर देखने को मिला है। सैकनिल्क.डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे दिन द साबरमती रिपोर्ट ने 3 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जो शनिवार की इनकम से करीब 90 प्रतिशत अधिक है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …