10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

शो से बाहर आते ही Ashneer Grover ने खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की पोल पट्टी

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर रविवार,17 नवंबर को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नजर आए थे। वीकेंड का वार एपिसोड में एक्टर ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सलमान अश्वीर को रोस्ट करते नजर आए और उन्हें एक्टर के प्रति दिए गए अपने सभी नेगेटिव कमेंट्स याद दिलाए।

वायरल हो रहा था अशनीर का पुराना वीडियो
सलमान ने अशनीर ग्रोवर की आलोचना की और कार्यक्रम के दौरान झूठे दावे करने और यहां तक ​​कि गलत राशि लेने वाले सवाल पर भी जवाब दिया। दरअसल अशनीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने एक ब्रांड शूट के लिए सलमान को 7 करोड़ में साइन किया था जबकि सलमान की टीम का कहना था कि उन्हें सिर्फ 4.5 करोड़ ही पे किए गए। इस बात को कोट करते हुए एक्टर ने इसे ‘दोगलापन’ बताया था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …