11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

ट्रंप के चुनावी कैंपेन में निभाई थी अहम भूमिका, अब 27 वर्षीय महिला बनीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव

वाशिंगटन। Who is Karoline Leavitt डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कई बड़े पदों पर अपने कैबिनेट के साथियों का चुनाव कर लिया है। यहां तक की दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क को भी ट्रंप ने खास जिम्मेदारी दी है। इस बीच चुनावी कैंपेन में अहम भूमिका निभाने वालीं एक 27 वर्षीय महिला को ट्रंप ने व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के लिए चुना है।

कैरोलिन लेविट बनीं व्हाइट हाउस प्रेस सचिव
दरअसल, ट्रंप ने अपने अभियान की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट को प्रेस सचिव चुना है। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि लेविट स्मार्ट, सख्त और एक बेहद प्रभावी संचारक साबित हुई हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।

सबसे कम उम्र को प्रेस सचिव, ट्रंप ने की खूब तारीफ
जानकारों की मानें तो लेविट इस महत्वपूर्ण पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की हैं, जो व्हाइट हाउस का चेहरा बनने और मीडिया के सवालों का जवाब देने का काम करेंगी। फॉक्स न्यूज के अनुसार, लेविट ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में काम कर रही थीं और उन्होंने चुनाव से पहले जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।
चुनाव भी लड़ चुकीं लेविट

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …