बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान उपकरणों एवं दवाओं की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्णय लिया है।
जस्टिस माइकल डी कुन्हा जांच आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी गठित करने का निर्णय कैबिनेट ने गुरुवार को लिया। कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने कहा, ‘जस्टिस माइकल डी कुन्हा द्वारा पेश अंतरिम रिपोर्ट की जांच करने के बाद कैबिनेट ने आगे की जांच और कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिरीक्षक रैंक का अधिकारी एसआईटी का नेतृत्व करेगा।’
पूर्व सीएम के खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश
जस्टिस माइकल डी कुन्हा आयोग द्वारा अंतिम रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इसे जांच के लिए एसआईटी को भी भेज दिया जाएगा। जस्टिस डी कुन्हा जांच आयोग ने अंतरिम रिपोर्ट में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा तथा पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु के खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की है।
केंद्र ने श्रीरंगपटना जामा मस्जिद से मदरसा हटाने की मांग की