11:55 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘वक्फ के दावों के पीछे भू-माफिया, 29000 एकड़ जमीन पर मुस्लिम नेताओं का कब्जा’

कोच्चि। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘एक ताकतवर भू माफिया’ वक्फ के दावों की आड़ में किसानों और गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। एर्णाकुलम जिले में मुनांबम में शोभा ने दावा किया कि भू माफिया ‘लैंड जिहाद’ कर रहा है। मुनांबम में करीब 600 परिवार वक्फ भूमि के दावों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने पूछा, 1954 में, जब वक्फ अधिनियम लागू किया गया था, वक्फ बोर्ड के पास देशभर में महज 10 हजार एकड़ जमीन थी। आज, भारत में रक्षा और रेलवे के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा भू-स्वामी है जिसके पास 38 लाख एकड़ जमीन है। इतनी जमीन कहां से आई?

वक्फ संशोधन विधेयक लागू होना जरूरी
केंद्रीय मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी शिकायतों को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष रखेंगी। कहा, वक्फ संशोधन विधेयक के लागू होने के बाद इस मुद्दे का हल हो जाएगा। चेराई और मुनांबम के निवासियों ने वक्फ बोर्ड पर, पंजीकृत दस्तावेज और भूमि कर भुगतान रसीद होने के बावजूद उनकी जमीन और संपत्तियों पर अवैध रूप से दावा करने का आरोप लगाया है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …