नई दिल्ली। बिहार, बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम सहित देश के 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज वोटिंग हो रही है।
वायनाड सीट (Wayanad By elections) पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास से है। वोटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने कहा,”वायनाड के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके और जो संसद में उनके मुद्दों को उठा सके और समाधान ढूंढ सके। कांग्रेस इस बार किट, पैसा, शराब, सब कुछ देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि कांग्रेस के लिए एक डर है कि वे यह चुनाव हारने जा रहे हैं।”
असम के समागुरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। समागुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन और उनके पिता और धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने वोट डाला। भाजपा ने इस सीट से दिप्लू रंजन सरमा को मैदान में उतारा है।
रायपुर दक्षिण सीट पर वोटिंग जारी
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। सुबह से लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया। आकाश शर्मा ने सुंदरनगर पोलिंग बूथ पर अपनी मां, पत्नी, और बहनों के साथ मतदान करने पहुंचे थे।